अररिया/ अधिकारियों की सांठ – गाँठ कर भरगामा में खाद की कालाबाज़ारी जारी
✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)
सरकारी रेट से अधिक दर पर बेचा जा रहा है यूरिया व डीएपी
खाद की हो रही कालाबाजारी : शायद होश में नहीं है संबंधित अधिकारी
भरगामा (अररिया) : प्रखंड में इन दिनों यूरिया व डीएपी की जमकर कालाबाजारी हो रही है। सरकारी रेट से अधिक दर पर यूरिया व डीएपी बेच जा रहा है । अधिकारियों से सांठ- गांठ कर प्रखंड में सरकारी रेट से अधिक कीमत पर लाइसेंसी दुकानदार 266 रुपए में मिलने वाली यूरिया 375 से 400 रुपये तक में बेचे रहे हैं ।
इस संबंध में कई किसानों ने जिला व प्रखंड कृषि पदाधिकारी से शिकायत की है। किसानों ने कहा कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार ने यूरिया की कीमत 266 रुपये 50 पैसा निर्धारित किया है। जबकि, अधिकारियों से सांठगांठ कर यूरिया बेच रहे दुकानदारों की चांदी कट रही है। बताया जा रहा है कि भरगामा प्रखंड क्षेत्र में लाइसेंसी उर्वरक दुकानदार अधिक दाम किसानों से वसूल रहे हैं।
नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ किसानों ने बताया कि महालक्ष्मी ट्रेडर्स किसान खाद बीज भंडार महथावा, कृषि सेवा केंद्र खजुरी, मेसर्ष प्रमोद कुमार यादव खजुरी, मेसर्ष कृष्णा फर्टिलाइजर भटगामा, आई एफ एफ डी सी कृषक सेवा केंद्र भटगामा आदि दुकानों में अधिक कीमत पर यूरिया व डीएपी बेचा जा रहा है । आला अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए इस मुद्दे की बारीकी से जाँच करनी चाहिए एवं दोषियों के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए ।