चंडीगढ़/ गायों की उचित देखभाल व इलाज हेतु विहिप के गौरक्षा विभाग ने प्रशासक को सौंपा ज्ञापन
✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : विहिप के गौ रक्षा विभाग चंडीगढ़ के चार सदस्यीय शिष्टमंडल ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की और उनको गायों में चल रही चमड़ी रोग लंपी की रोकथाम और मवेशियों के इलाज के लिए ज्ञापन सौंपा।
गौ रक्षा विभाग मंत्री अनुज कुमार सहगल ने महामहिम से निवेदन करते हुए कहा कि शहर में लगभग 150 के करीब गौमाता चमड़ी रोग लंपी से ग्रस्त है इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन की तरफ से कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए
इसी मौके पर विहिप मंत्री अंकुश गुप्ता और गौ रक्षा विभाग अध्यक्ष देवेंद्र सिद्धू ने अवगत कराया कि देश भर में फैल रही चमड़ी रोग लंपी से मवेशी ग्रस्त है और अपनी जिंदगी गवा रहे है।
ज्ञापन के माध्यम से सरकार से निवेदन किया गया कि तुरंत पशुपालन विभाग को सक्रिय किया जाए ताकि चमड़ी रोग लंपी की जल्द से जल्द रोकथाम की जाए, जो भी मवेशी इस बीमारी से ग्रस्त हैं उन्हें अलग से रखने की व्यवस्था की जाए ताकि उनका उपचार/इलाज सुचारू रूप से किया जाए।
इस मौके पर सहमंत्री रचित कौशिक ने निवेदन किया कि पशुपालन विभाग और मुंसिपल कारपोरेशन को मिलकर एक स्पेशल टीम बनानी चाहिए ताकि रोग से ग्रस्त मवेशियों को समय रहते ट्रांसपोर्ट के जरिए गौशाला या अस्पताल तक जाया ताकि उनका समय रहते ईलाज हो।
इस शिष्टमंडल में विहिप मंत्री अंकुश गुप्ता, गौ रक्षा विभाग अध्यक्ष दविंदर सिद्धू, गौ रक्षा विभाग मंत्री अनुज कुमार सहगल, गोरक्षा विभाग सहमंत्री रचित कौशिक मौजूद रहे।