मधेपुरा/ जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए निकाली गई पोषण रैली
सभी बच्चों की ली जाएगी वजन, ऊँचाई एवं लम्बाई
पोषण परामर्श केन्द्र संचालित कर दी जाएगी जानकारी
मधेपुरा : राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए जन आंदोलन, सामुदायिक आधारित गतिविधि व संबंधित विभागों के अतंर-समन्वय से तय सीमा के अंदर माता एवं बच्चों को कुपोषण में प्रतिवर्ष कमी लाए जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी परीपेक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 से 30 सितम्बर 2022 तक पोषण के प्रति जागरूकता हेतु राष्ट्रीय पोषण माह का अयोजन जिले में किया जा रहा है। जिसके तहत पूरे सितम्बर माह में सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जिले में आज पोषण रैली निकाली गई। इस मौके पर जिला पोषण समन्वयक अंशु कुमारी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक मो0 इमरान आलम एवं जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार तथा मुरलीगंज प्रखंड के सभी महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे।
समेकित बाल विकास परियोजना के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने बताया इस अभियान के तहत 1 से 17 सितम्बर तक आंगनबाड़ी सेविका, आशा एवं एएनएम के संयुक्त समन्वय से विशेष अभियान संचालित कर आंगनबाड़ी केन्द्र के पोषक क्षेत्र के शून्य से 6 साल तक के सभी बच्चों का वजन, उचाई/लम्बाई लिया जाना ताकि बच्चों के पोषण स्तर यथा- समान्य, कुपोषित एवं अतिकुपोषित की श्रेणी का आकलन किया जा सके। इन सभी बच्चों की इन जानकारियों को एंटी पोषण ट्रेकर एवं पोषण अभियान डैशबोर्ड पर निश्चित रूप से संधारित किया जाएगा।
बताया सम्पूर्ण पोषण माह के दौरान जिले के सदर अस्पताल अथवा जिला प्रोग्राम कार्यालय परिसर में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा परियोजना/प्रखंड कार्यालय परिसर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की देखरेख में कोविड- 19 सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए पोषण परामर्श केन्द्रों का संचालन किया जाएगा। इन केन्द्रों पर माँ, बच्चे एवं सम्पूर्ण परिवार के पोषण संबंधित दुविधाओं के निराकरण पर परामर्श, 6 वर्ष तक के बच्चों की प्रारंभिक देखभाल देखभाल और शिक्षा संबंधी गतिविधियों की जानकारी, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की जानकारी सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी जाएगी।