पटना/ ललन सिंह को मीडिया से अविलंब माफी मांगनी चाहिए : प्रवीण गोविंद
बौखलाहट में अनाप-शनाप बोल रहे हैं जेडीयू अध्यक्ष : प्रवीण गोविन्द
दारू न मिलने के कारण मीडिया नीतीश के खिलाफ है : ललन सिंह
बिहार में 15.5 प्रतिशत पुरुष अब भी करते हैं शराब का सेवन : सूत्र
पटना : जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद ललन सिंह द्वारा “दारू न मिलने के कारण मीडिया नीतीश के खिलाफ है ” के बयान को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए ललन सिंह को मीडिया से अविलंब माफी मांगनी चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी से राजनीतिक तलाक के बाद ललन सिंह बौखला उठे हैं। कहां वे केंद्र में मंत्री बनने वाले थे और कहां गली-गली खाक छान रहे हैं। फलस्वरूप वे बौखलाहट में अनाप-शनाप बोल रहे हैं।
श्री गोविन्द जो कि वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS), 2020 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि ड्राई स्टेट होने के बावजूद बिहार में महाराष्ट्र से ज्यादा लोग शराब पी रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, बिहार में 15.5 प्रतिशत पुरुष शराब का सेवन अब भी करते हैं। जबकि महाराष्ट्र में शराब पीने वाले पुरुषों का प्रतिशत महज 13.9 फीसदी है। रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में 15.8 प्रतिशत और शहरी इलाकों में 14 प्रतिशत लोग शराब पीते हैं। महिलाओं के मामले में बिहार के शहरी इलाके की 0.5 % व ग्रामीण क्षेत्रों की 0.4% महिलाएं शराब पीती हैं। जबकि महाराष्ट्र के शहरी इलाके में 0.3% और 0.5% महिलाएं शराब पीती हैं।
वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविन्द ने कहा कि हर हाल में सत्ता में चिपके रहना ही इनका एजेंडा है। बिहार में शराब बिक रही है तो पत्रकार लिखेंगे ही, अपराध बढ़ने पर पत्रकार सवाल उठाएंगे ही। जनता के सामने पोल खुल रही है तो ये मीडिया को टारगेट करने लगे हैं, यह सब नहीं चलने वाला है। जरूरत पड़ने पर ललन सिंह के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेंगे।