ग्रेटर नोएडा/ महिला शक्ति सामाजिक समिति द्वारा आयोजित किया गया झंडोत्तोलन कार्यक्रम
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
ग्रेटर नोएडा : आजादी के अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त 2022 को “महिला शक्ति सामाजिक समिति” ने अपनी टीम के साथ मिलकर गामा फर्स्ट कदंबा शॉपिंग कॉन्प्लेक्स ,ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा प्रदत ऑफिस कम काउंसलिंग सेंटर में ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । कार्यक्रम में समिति के सम्मानित सदस्यों सीमा सिंह , अनामिका मित्तल , शशि कौशिक गायत्री देवी , ममता पांडे , स्मृति जी , लक्ष्मी जी , शशि जी , संगीता सक्सेना, अंकिता जी, सीमा जी एवं श्रीमती राकेश के अतिरिक्त साधना सिन्हा ने भी भाग लिया ।
इसके अतिरिक्त ध्रुव मौर्या जी एवं उनके कई सहयोगी सदस्यों ने भी इसमें भाग लिया एवं सब ने मिलकर सेक्टर गाना वन में एक रैली भी निकाली जिसमें सेक्टर के कुछ अन्य निवासियों एवं स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं नारे लगाए । कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के साथ साथ कई देशभक्ति गीत भी गए गए । कार्यक्रम समापन से पूर्व सभी ने मुंह मीठा भी किया ।