News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाते हुए विश्वास फाउंडेशन ने लगाया पौधे का लंगर

मनीमाजरा में बाबा गार्मेंट्स के सामने लगाया गया लंगर


चंडीगढ़ : विश्वास फाउंडेशन द्वारा कल रक्षा बंधन के उपलक्ष्य पर मनीमाजरा में बाबा गार्मेंट्स के सामने निशुल्क पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पौधा वितरण के कार्यक्रम में बाबा गार्मेंट्स से हेम चंद अग्रवाल, खेम चंद अग्रवाल व नेम चंद अग्रवाल का सहयोग अति सराहनीय रहा। विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज लगभग 1500 पौधे दुकानदारों व आने जाने वाले लोगों को वितरित किए गए।


विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है, ये न केवल हमें छाया और फल फूल देते हैं बल्कि जीवनापयोगी आक्सिजन देते हैं। हमारे आसपास जीतने ज्यादा पेड़ होंगे, वातावरण उतना ही शुद्ध होगा। हरेक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल भी स्वयं करनी चाहिए। साथ ही अन्य लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।


विश्वास फाउंडेशन चाहता है कि बरसात के मौसम से पहले ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं जो आगे चलकर बड़े और घने वृक्ष बनें। इनमें 8 तरह की किसम के पौधे बांटे गए जिसमें की जामुन, अमरूद, इमली, कड़ी पत्ता, सहजन, आंवला, बेर, शीशम व नीम थे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।

इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, श्याम सुंदर साहनी, सविता साहनी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।