News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ बी के एम विश्वास स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना स्थापना दिवस

पौधारोपण के साथ साथ किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

पंचकूला : सद्गुरु, महापुरुष ,संत इस संसार में चंदन के वृक्ष की भांति होते हैं जो दूसरे जीवों को सुगंधित करते  चले जाते हैं ।  ऐसे ही महकते ,शीतल ,सौम्य स्वरूप की देवी सती साध्वी पूज्या बहन श्री कृष्णमूर्ति विश्वास जी 7 वर्ष की आयु से ही मानव सेवा , परोपकार को अपने जीवन में सजाती चली गई। ‘आज के बच्चे कल का भविष्य’ उक्ति को ध्यान में रखते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना लेकर उन्होंने बी. के .एम. विश्वास स्कूल की स्थापना की ।

बहन कृष्णमूर्ति जी के जन्मदिन के इस पावन अवसर पर स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय एमसी सोनिया सूद की उपस्थिति में स्कूल के प्रांगण में पौधे लगाए गए । इस अवसर पर  स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि इस फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी माननीय साध्वी नीलिमा विश्वास जी उनके वास्तविक रूप में मानव सेवा के साथ-साथ स्कूल को ऊंचाइयों तक पहुंचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं ।

स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत बहन जी की वंदना से की गई । साथ ही किंडर गार्डन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया। प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटिका का प्रदर्शन किया गया । माईम प्रस्तुति के जरिए वुमन एंपावरमेंट को प्रोत्साहन दिया गया। कार्यक्रम के बाद बच्चों को प्रसाद के रूप में केक व फल  बांटे गए ।