नई दिल्ली/ मिथिला समाज ट्रस्ट ने की मैथिली साहित्य के क्षेत्र में पुरस्कार की घोषणा
पुरस्कार का नाम ‘गंगा नंद – ज्योतिरीश्वर सम्मान’ रखने पर बनी सहमति
अपनी प्रविष्टि भेजने के अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2022 घोषित
नई दिल्ली : मैथिली साहित्य के संवर्धन हेतु मिथिला में समय समय पर कुछ न कुछ कार्य किया जाता रहा है । इसी क्रम में मिथिला समाज ट्रस्ट के द्वारा मैथिली साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन के लिए एक विशिष्ट पुरस्कार देने की घोषणा की गई है ।
रविवार दिनांक 24 जुलाई को मिथिला समाज ट्रस्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया और एक विशिष्ट पुरस्कार की घोषणा की गई । साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि इस पुरस्कार को चरणबद्ध तरीके से अलग अलग अवसरों पर वितरित किया जाएगा ।
पुरस्कार वितरण व चयन के लिए एक समिति का भी गठन किया गया । समिति के संयोजक मुकेश आनंद ने बताया कि शुरुआत में प्रथम पुरस्कार विशिष्ट लेखन के लिए दिया जाएगा । साथ ही दो लेखकों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया जाएगा । पुरस्कार में सम्मान राशि के साथ साथ प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जाएगा ।
रविवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता धीरेंद्र झा ने की । उसी बैठक में ट्रस्ट के संस्थापक राजीव झा ‘एकांत’ ने इस विशिष्ट पुरस्कार का नाम ‘गंगा नंद – ज्योतिरीश्वर सम्मान’ रखने का प्रस्ताव दिया । जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया । उन्होंने बताया कि मूल रूप से पुरस्कार का नाम ‘ज्योतिरीश्वर सम्मान’ है । इस नाम से पहले पुरस्कार के प्रायोजक का नाम अंकित किया गया है ।
उक्त बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पुरस्कार समिति में मुकेश आनंद, रंजीत दास, भावना मिश्र, धनंजय मिश्र, हर्ष मैथिल, रमेश मिश्र, आनंद चौधरी, तपन झा, धीरेंद्र कुमार झा ‘धीरू’, रूबी झा के साथ साथ ट्रस्ट के संस्थापक राजीव झा ‘एकांत’ को शामिल किया गया ।
जहाँ ‘गंगा नंद – ज्योतिरीश्वर सम्मान’ के तहत सम्मान राशि के रूप में 5,100 रुपए, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ साथ अन्य भी कई सुविधाएँ या सदस्यता भी प्रदान की जाएगी वहीं ‘मैथिली मित्र – प्रोत्साहन पुरस्कार’ के तहत 1,100 रुपए, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ साथ अन्य सुविधाएँ एवं सदस्यता भी प्रदान की जाएगी ।
मिथिला समाज ट्रस्ट के द्वारा मैथिली साहित्य के लेखकों, साहित्यकारों, प्रबुद्धजनों आदि से इस सम्मान के लिए अपनी प्रविष्ट 31 अगस्त, 2022 तक भेजने का आग्रह किया गया । साथ ही अन्य जानकारी या पुरस्कार से संबंधित किसी भी सहायता के लिए मोबाईल नंबर 9911562859 जारी किया गया है ।