News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ बच्चे को डायरिया सहित अन्य बीमारियों से बचाने के सावधानियाँ जरूरी : डॉ रविंद्र कुमार

निर्जलीकरण से बचाने के लिए नियमित रूप से दें ओआरएस घोल

साफ-सफाई एवं उचित पहनावा बचाव के लिए जरूरी

सहरसा : जिले में बरसात आरंभ हो चुकी है। ऐसे में बच्चे डायरिया सहित अन्य वेक्टर जनित बीमारियों का शिकार आसानी से हो सकते हैं। थोड़ी सी सावधानी बरतकर लोग अपने बच्चों को डायरिया सहित अन्य बीमारियों के शिकार होने से बचा सकते हैं। स्वयं भी इस बदलते मौसम में सचेत एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को कहा।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया बरसात के मौसम में बच्चों को डायरिया से संक्रमित हो जाने का खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम में डायरिया संक्रमण से बच्चों को बचाये रखने के लिए जरूरी है कि लोग अपने घरों के आस-पास गंदगी न फैलने दें, जल जमाव को नष्ट करते रहें, हाथों की सफाई खाने से पहले एवं शौच के बाद अवश्य करें, ताजे बने भोजन एवं स्वच्छ पानी का सेवन करें। उन्होंने बताया जिले में सघन दस्त पखवाड़ा अभी चल ही रहा है। जिसके तहत शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों वाले घरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। ओआरएस का उपयोग कर शिशु मृत्यु दर को शून्य किया जा सकता है। डायरिया से मृत्यु का कारण शरीर में पानी की मात्रा तेजी से कम होना है। जिसे निर्जलीकरण कहते हैं। शरीर को निर्जलीकरण से बचाये रखने के लिए आवश्यक है कि डायरिया ग्रसित बच्चों को ओआरएस का घोल नियमित रूप से दिया जाता रहे।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया बरसात के मौसम में वेक्टर जनित रोग से भी ग्रसित हो जाने का खतरा बना रहता है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि लोग अपने घरों के आस पास साफ-सफाई रखें ताकि वेक्टर जनित रोग फैलाने वाले मच्छर आदि बढ़ने न पाये। इससे बचने के लिए पूरे शरीर को ढ़कने वाले कपड़े पहनने चाहिए, सोते समय मच्छड़दानी का उपयोग अवश्य करें। अपने पालतु जानवरों के रहने वाली जगहों पर भी साफ-साफाई का ध्यान अवश्य रखें। बच्चों का घरों से बाहर निकलने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि वे वैसे स्थानों पर न जायें जहां गंदगी या मच्छरों के पनपने का स्थान हो, उन्हें पूरे शरीर ढ़कने वाले कपड़े अवश्य पहनायें।