News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ हजारों बाइकर्स पर मँडरा रहा बेरोजगारी का खतरा

बाइकर्स कर रहे प्रोटेस्ट की तैयारी

फूड डिलीवरी या अन्य डिलीवरी ब्वॉय / गर्ल पर भी गिर सकती है गाज़


चंडीगढ़ : ट्राइसिटी में हज़ारों लोग अपने बाइक या स्कूटर की मदद से अपना रोज़गार कर रहे हैं । वे किसी न किसी कंपनी से जुड़कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । आम जनों को गंतव्य स्थान तक छोड़ने या सामान की डिलीवरी करने के लिए हजारों लोग उबर, ओला, रेपीडो, इनड्राइवर आदि कंपनियों से जुड़कर सेवा दे रहे हैं । इनमें से अनेक कर्मी तो पार्ट टाइम समय देकर यह सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं ।

पिछले कुछ दिनों से प्रशासन द्वारा इन बाइकर्स को पीली नंबर प्लेट न लगाने के कारण परेशान किया जा रहा है । कुछ बाइकर्स के तो चालान भी काटे गए हैं । वह भी कम के नही बल्कि दस हज़ार रुपए के । बाइकर्स इस बात से काफी नाराज़ हैं और जल्द ही प्रोटेस्ट करने वाले हैं । बाइकर्स का कहना है कि अगर पीली प्लेट होना जरूरी है तो इसकी पूर्व सूचना देनी चाहिए थी । यही नहीं बल्कि सेवा दे रही सभी कंपनियों को प्रशासन द्वारा इस तरह का निर्देश दिया जाना था कि किसी बाइक को जोड़ने के लिए पीला प्लेट अनिवार्य है । किसी भी बाइकर्स को सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा अब तक पीले प्लेट लगाने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया है ।

अगर प्रशासन द्वारा ऐसा ही चलता रहा तो कुछ ही दिन में ट्राइसिटी के सैकड़ों बाइकर्स बेरोजगार हो जाएंगे । यह सिलसिला बाइकर्स तक ही नही थमेगा बल्कि फूड डिलीवरी या अन्य डिलीवरी सेवा देने वाले सैकड़ों कर्मी भी बेरोजगार हो सकते हैं क्योंकि वे भी आमजनों को सेवाएं देते हैं । कुल मिलाकर अगर बाइक से अपना अपना कार्य करने वाले सभी कर्मी एकजुट होकर प्रशासन के समक्ष अपनी बात नहीं रखेंगे तो ट्राइसिटी के हजारों लोग बेरोजगार हो सकते हैं ।

प्रशासन ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण ट्राइसिटी के जनप्रतिनिधियों या अन्य राजनैतिक लोगों को इस मामले को स्वतः संज्ञान में लेकर बेरोजगारी नहीं बढ़ने देने की दिशा में कदम उठाना चाहिए । इस तरह सुविधाओं के बंद होने से बेरोजगारी के साथ साथ आम लोगों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।