पंचकूला/ विश्वास फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने अपने कार्यालय में लगाया रक्तदान शिविर
शिविर में 45 कर्मचारियों ने किया रक्तदान
पंचकूला : विश्व रक्तदाता दिवस 2022 के उपलक्ष्य में हरियाणा राज्य रक्त संचरण परिषद ने कल महानिदेशक स्वास्थ्य सेवायें, हरियाणा के कार्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर विश्वास फाउंडेशन व सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के सहयोग से लगाया गया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ व दोपहर 3 बजे तक चला।
यह कैम्प गर्मियों के कारण ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगाया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बड़े उत्साह से रक्तदान किया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन डॉक्टर वीना सिंह महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने डोनर्स को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया और कहा कि सभी को 3 महीने में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए।
महानिदेशक ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून से 28 जून तक जिला स्तर पर जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया जिसके अनतर्गत 72 कैंप और 3588 रक्त इकाइयां एकत्रित की गयी। इसी दौरान महानिदेशक कार्यालय के सभी अधिकारियों एवम कर्मचारियों द्वारा भारत सरकार के निर्देश अनुसार नियमित रक्तदान की शपथ ग्रहण की गई। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा के 5 जिलों के ब्लड केंद्रों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर लगाकर उत्कृष्ट योगदान किया। जिसमें गुरुग्राम, यमुनानगर, भिवानी, पंचकूला, करनाल जिले की टीम को सम्मानित किया गया। इस मौके पर 25 रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया गया। जिसके अंतर्गत युवा एवम महिला रक्तदाता शामिल हुए।
इस अवसर पर निदेशक स्वास्थ्य सेवायें डॉ: परवीन सेठी, डॉ: अपराजिता, डॉ: आर एस पुनिया, डॉ: जे एस पुनिया, डॉ: रेनू मलिक प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरियाणा स्टेट एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी डॉ: शालिनी संयुक्त निदेशक ब्लड सर्विसेज सहायक निदेशक सुरेश कुमार, रूही शर्मा व अन्य विभाग कर्मचारी भी मौजूद थे।
ब्लड बैंक सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉ: अमित सम्मी की देखरेख में 45 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।
शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, श्याम सुन्दर साहनी, सविता साहनी, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।