News4All

Latest Online Breaking News

नई दिल्ली/ कर्ण कायस्थ महासभा की छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित हो रहे दर्जनों गरीब मेधावी विद्यार्थी

गुरुवार को 5 श्रेणियों में की गई छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थियों के नामों की घोषणा

महासभा के द्वारा नियुक्त 6 सदस्यीय चयन समिति ने दिया चयन को अंतिम रूप

महासभा के माध्यम से कर्ण कायस्थ के प्रबुद्धजनों द्वारा प्रायोजित की गई छात्रवृत्ति की राशि

महासभा द्वारा पूर्व में भी कई विद्यार्थियों के बीच वितरित की गई है छात्रवृत्तियाँ


नई दिल्ली : कर्ण कायस्थ महासभा ने वर्ष 2022 के लिए गुरुवार को छात्रवृत्ति के लिए चयनित नामों की घोषणा की । इसके अंतर्गत कुल 5 श्रेणियों में विभिन्न प्रायोजकों के सहयोग से कुल 25 चयनित गरीब मेधावी बच्चों के बीच 2,29,000 (दो लाख उनत्तीस हजार) रुपए का वितरण होना सुनिश्चित किया गया । उक्त जानकारी देते हुए महासभा के राष्ट्रीय महासचिव आशीष नीरज ने बताया कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश कुमार दास की अध्यक्षता वाली कोर कमिटी ने छात्रवृत्ति योजना के लिए एक चयन समिति का गठन किया । इस चयन समिति में कुल 6 लोगों को सम्मिलित किया गया, जिसमें पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी शामिल थे । इस चयन समिति के संयोजक की जिम्मेदारी रमेश कुमार को दी गई । उन्होंने जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए छात्रवृत्ति के लिए चयनित बच्चों की अंतिम सूची बुधवार को महासभा को सौंप दी । इसके महासभा द्वारा गुरुवार को इस सूची को सार्वजनिक किया गया ।


सूची सार्वजनिक करने के बाद महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने पूरी टीम की तरफ से सभी प्रायोजकों का आभार प्रकट किया । साथ ही उन्होंने भविष्य में अन्य सक्षम लोगों से भी इस तरह के नेक कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की ।


ज्ञात हो कि कर्ण कायस्थ महासभा इससे पूर्व भी छात्रवृत्ति वितरण के साथ साथ कई सामाजिक कार्य कर चुकी है । वर्तमान में इस संस्था के लगभग 23 हजार आधिकारिक/ अनाधिकारिक रूप से सदस्य हैं जो कि लगभग 15 देशों में निवास कर रहे हैं । यह संस्था कर्ण कायस्थ के साथ साथ अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए भी हमेशा तत्पर रहती है ।

चयनित छात्रों व प्रायोजकों की सूची :