News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ विश्वास फाउंडेशन का रक्त संग्रह अभियान लगातार जारी

शुक्रवार को ट्राइसिटी के दो जगहों पर लगाया रक्तदान शिविर

एम केयर ब्लड सेंटर द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित


चंडीगढ़/ पंचकूला/ मोहाली : बीते दिन एम केयर ब्लड सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल द्वारा विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान लगातार रक्त संग्रह करने के लिए उन्हें दिया गया ।इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

सिंचाई भवन के सामने सेक्टर 5 पंचकूला में किया 88 युवायों ने रक्तदान

विश्वास फाउंडेशन ने सिंचाई भवन के सामने सेक्टर 5 पंचकूला में रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर पंचकूला के समाज सेवी श्री अमित कवात्रा व उनकी पत्नी किरण कवात्रा ने अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी जी की याद में लगवाया। शिविर में इंडियन रैडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ व सांय 4 बजे तक चला। यह कैम्प गर्मियों के कारण ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगाया गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक एम केयर ब्लड बैंक जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 88 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।

उन्होंने बताया कि पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।

शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, प्रदूमन बरेजा, श्याम सुन्दर साहनी, सविता साहनी, विशाल कुवर, नीरज यादव, शत्रुघन कुमार व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

मार्किट सेक्टर 11डी चंडीगढ़ में किया 50 रक्तदानियों ने रक्तदान

विश्वास फाउंडेशन ने शुक्रवार को मार्किट सेक्टर 11डी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सहयोग से लगाया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ व रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। शिविर गर्मियों के कारण ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगाया गया ।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अश्वनी कुमार सिंगला, वरुण सिंगला, अरुण सिंगला व शरून सिंगला के करकमलों द्वारा किया गया। ब्लड बैंक जीएमएसएच-16 चंडीगढ़ की आठ सदस्यीय टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 50 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। अश्वनी सिंगला को ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 द्वारा नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करवाने के एवज़ में विश्व रक्तदाता दिवस का प्रशस्ति पत्र देकर नवाज़ा गया। अश्वनी कुमार सिंगला ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका होंसला बढ़ाया।

उन्होंने कहा की रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, साध्वी शशि पराशर, रमेश सुमन, शत्रुघन कुमार, नीरज यादव, विशाल कुँवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।