News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ विश्वास फाउंडेशन टीम की सदस्या ने पीजीआई ब्लड बैंक के लिए की गाड़ी डोनेट


चंडीगढ़ : विश्वास फाउंडेशन की शिष्या साध्वी शशि पराशर ने अपने पति स्वर्गीय श्री हरदयाल प्राशर जी की याद में ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ को मारुति की ईको गाड़ी डोनेट की। यह गाड़ी विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास व साध्वी शक्ति विश्वास की मौजूदगी में पीजीआई के निर्देशक डॉक्टर विवेक लाल को सौंपी गई। इस मौके पर मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट प्रोफेसर विपिन कौशल, रक्ताधान औषधि विभाग के प्रोफेसर एण्ड हेड डॉक्टर रत्ती राम शर्मा, असोशीएट प्रोफेसर डॉक्टर सुचेत सचदेव, ऐड्मिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सोमनाथ राणा, डॉक्टर पंकज अरोड़ा अफसर इंचार्ज ट्रांसपोर्ट पीजीआई, एचएस राणा व नूपुर राणा उपस्थित रहे।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास कि पीजीआई के रक्ताधान औषधि विभाग से डिमांड आई थी कि ब्लड बैंक द्वारा सालाना 450 रक्तदान शिविर चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली व अन्य शहरों में लगाए जाते हैं। जिसके लिए ब्लड को शिविर से पीजीआई लाने के लिए बड़ी बस का प्रयोग करना पड़ता है उसमें काफी समय लगता है और कई बार सड़कों में जाम लग जाता है और ब्लड समय पर ब्लड बैंक में नहीं पहुँच पाता। उसी को देखते हुए जरूरत के अनुसार यह मारुति ईको गाड़ी डोनेट की गई। पीजीआई के निर्देशक डॉक्टर विवेक लाल व रक्ताधान औषधि विभाग के प्राचार्य डॉक्टर रत्ती राम शर्मा, डॉक्टर सुचेत सचदेव ने विश्वास फाउंडेशन के इस नेक कार्य के सराहना की और धन्यवाद भी किया।