सीतापुर/ कैमा में कल आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
सामाजिक संस्था पहल व विओम हेल्थकेयर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा शिविर
सीतापुर : सदैव ग्रामवासियों के सुख, दुख में काम आने वाले सेवाभावी पूर्व प्रधान श्रधेय बृज बहादुर लाल श्रीवास्तव की पुण्यस्मृति में प्राथमिक विद्यालय कैमा में सामाजिक संस्था पहल व विओम हेल्थकेयर के संयुक्त तत्वावधान में कल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः 8 बजे से किया जाएगा । ग्रामीणों के सेवार्थ आयोजित हो रहे इस शिविर की शुरूआत पूर्व प्रधान श्रधेय बृज बहादुर लाल श्रीवास्तव, स्व चंद्रकली श्रीवास्तव व स्व विनीत श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पण के साथ होगी । उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि इस शिविर के माध्यम ग्रामीणों के स्वास्थ्य जाँच के साथ साथ स्वास्थ्य संबंधी उचित सलाह भी दी जाएगी ।