चंडीगढ़/ विजयवर्गीय का बयान ‘देश के महत्वाकांक्षी युवा सैन्य कर्मियों का अपमान : युवा कांग्रेस
विजयवर्गीय के बयान पर भाजपा की स्थानीय इकाई तत्काल स्पष्टीकरण दे : सुनील यादव
चंडीगढ़ : युवा कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय में सुरक्षा बलों की भर्ती में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने संबंधी बयान को लेकर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की निंदा करते हुए कहा कि उनका बयान देश के सैनिकों की ‘‘बहादुरी का अपमान’’ है। देश के युवा ‘‘भाजपा कार्यालयों के चौकीदार बनने के लिए’’ नहीं हैं। युवा कांग्रेस ने विजयवर्गीय के इस बयान पर स्थानीय सांसद व भाजपा अध्यक्ष से स्पष्टीकरण माँगा है ।
महासचिव विनायक बंगीआ ने कहा कि इन बयानों ने भाजपा की असल मानसिकता को उजागर कर दिया है। युवा नेता सुनील यादव ने कहा कि विजयवर्गीय ने ‘‘देश के महत्वाकांक्षी युवा सैन्य कर्मियों का अपमान किया है और देश की रक्षा करने वाले सशस्त्र बलों की वीरता का अनादर किया है।’’उन्होंने कहा की ‘‘हम विजयवर्गीय के बयान पर भाजपा की स्थानीय इकाई से तत्काल स्पष्टीकरण चाहते हैं।’’