News4All

Latest Online Breaking News

लखीमपुर/ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (लखीमपुर) ने किया युवा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

लखीमपुर : कायस्थ समाज मे एकता व विकास के मूलमंत्र के साथ उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकले अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (5680/81) युवा सम्भाग के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सक्सेना का जोरदार स्वागत कर महासभा की लखीमपुर इकाई ने एक विशेष सभा सभा के माध्यम से किया । यह स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम गढ़ी रोड स्थित श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला में आयोजित किया गया।

कायस्थ तरुणाई को एकता, सहयोग का सन्देश देते हुए महासभा का विस्तार करने के उद्देश्य से प्रदेश अध्यक्ष श्री सक्सेना की यह यात्रा 12 जून को शाहजहांपुर से शुरू हुई है इसका समापन 14 जून को फरुखाबाद में होगा । श्री सक्सेना के सम्मान में लखीमपुर इकाई द्वारा आयोजित सभा मे युवाओं से संवाद स्थापित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कायस्थ सेवी व पूर्व जिलाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव की संस्तुति पर लखीमपुर जिले की अभाकाम युवा संभाग इकाई का विस्तार कर पदाधिकारियों की घोषणा की गई। प्रदेश अध्यक्ष श्री सक्सेना ने महासभा युवा जिलाध्यक्ष के रूप में अनुराग श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव को महामंत्री, अनिल श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, कवि कुलदीप श्रीवास्तव समर को सांस्कृतिक सचिव, अभिषेक निगम, साहिल निगम, अतुल श्रीवास्तव को सचिव पद का दायित्व दिया। महासभा लखीमपुर इकाई ने युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री सक्सेना को कलम दवात चौराहा व शहपुरा कोठी स्थित भगवान चित्रगुप्त के दर्शन भी करवाए।

इस स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम को महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव रत्न खरे, पूर्व जिलाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, ओ. पी. श्रीवास्तव, अनूप सक्सेना, वर्षा आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर रविकांत, लोकेंद्र श्रीवास्तव, अनीता निगम, लक्ष्मी निगम, प्रीति निगम, रीना अस्थाना, मोनिका श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव आदि लोग सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।