सहरसा/ लोगों के बीच आयुष्मान भारत योजना का है अच्छा खासा महत्व
पाँच हजार से अधिक लाभार्थियों द्वारा लिया जा चुका है लाभ
मात्र जून माह में अब तक 194 लोगों ने उठाया लाभ
सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल भी इसकी सूची में शामिल
सहरसा : सरकार, आर्थिक रूप से कमजोर, इलाज करवाने से असमर्थ लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान कर रही है। यह सरकार की काफी महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत जिले में पात्र लाभुकों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा रहा है। जिससे वे अपना समुचित इलाज न केवल सरकारी संस्थानों बल्कि देश के बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकते हैं। इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पाँच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा सरकार के द्वारा दिया जाता है। इसमें प्रति परिवार व्यक्तियों की कोई सीमा नहीं है, यानि उस परिवार में जितने भी सदस्य हैं सभी का इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क हो सकता है। इसके लिए आयुष्मान कार्ड बना हुआ होना जरूरी है।
आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम सन्वयक हेन्ड्री टर्नर ने बताया जिले में आयुष्मान भारत के पात्र लाभुकों की संख्या 1230542 है। जिसमें से अब तक 223435 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। वैसे व्यक्ति जो आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेना चाहते हैं अपना नाम आष्युमान भारत योजना के पात्र लाभुकों की सूची में पता कर अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं और बनवा रहे हैं। उन्होंने बताया आयुष्मान भारत योजना सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 पर आधारित है, जिसमें भारत सरकार द्वारा मापदंड अनुसार चिह्नित सिर्फ पात्र लाभार्थियों का कार्ड किसी भी वसुधा केन्द्र या यूटीआई टीएसएल के माध्यम से बनाया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति विभाग की आधिकारिक वेवसाइट पर जाकर यह पता कर सकते हैं कि वे आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभुक हैं या नहीं। इसके अलावा 14555 पर कॉल कर भी अपनी पात्रता की जानकारी ले सकते हैं। यही नहीं अपने राशन कार्ड के माध्यम से भी किसी भी वसुधा केन्द्र पर जाकर यह पता कर सकते हैं कि उनका नाम पात्र लाभुकों की सूची में है अथवा नहीं। यदि है तो वे अपना आयुष्मान भारत कार्ड बसुधा केन्द्र पर ही बनवा सकते हैं।
जिला कार्यक्रम समन्वयक हेन्ड्री टर्नर ने बताया सरकारी योजना अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना नाम सुनते ही लोग यह समझ बैठते हैं कि यह योजना केवल सरकारी अस्पतालों के लिए है लेकिन ऐसा नहीं है। आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभुक अपने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से जिले ही नहीं, देश के अन्य जगहों पर आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं। देश के बड़े-बड़े नामी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के सूचीबद्ध अस्पतालों में हैं। जहां आयुष्मान कार्ड धारक इसका लाभ ले सकते हैं और ले भी रहे हैं। उन्होंने बताया इस जून माह में अब तक जिले के 194 लाभार्थियों द्वारा आयुष्मान भारत योजना का लाभ लिया जा चुका है। आयुष्मान भारत योजना से अब तक बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ ले चुके हैं।
उन्होंने बताया आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का कैंसर, हृदय रोग सहित अन्य गंभीर व महंगी बीमारियों का इलाज भी सूचीबद्ध अस्पतालों में करवा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची के बारे में जानकारी साझा करते हुए उन्होने बताया इस सूची में महावीर कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर पटना, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान अस्पताल पटना, पीएमसीएच पटना, एम्स पटना, पीजीआई चंडीगढ़, टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान मुम्बई, एसजीएल सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल हॉस्पीटल पंजाब, डीएमसीएच दरभंगा, एम्स दिल्ली सहित देश के अन्य अत्याधुनिक अस्पतालों के नाम इस सूची में हैं। जहां आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी अपना इलाज करवा सकते हैं। जिले से अब तक 5 हजार 923 लाभार्थियों द्वारा इसका लाभ लिया जा चुका है। उन्होंने बताया जिले से बाहर ही नहीं बल्कि जिले के प्राइवेट अस्पताल जैसे सूर्या हॉस्पीटल, गांधी पथ, सहरसा; प्रांजल श्री हॉस्पीटल प्राइवेट लिमिटेड, रमेश झा रोड, सहरसा; श्री नारायण मेडिकल इंस्टीच्यूट एंड हॉस्पीटल, पटुआहा एवं लार्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, बैजनाथपुर, सहरसा भी आयुष्मान भारत के सूचीबद्ध अस्पताल हैं जहां इसका लाभ मिल रहा है।