नोएडा/ बहुराष्ट्रीय कंपनी ने नवरत्न ज्ञानपीठ के बच्चों के संग मनाया इम्पैक्ट डे
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
नोएडा : मेडिकल उपकरण बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी पर्किनएल्मर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नवरत्न ज्ञानपीठ के बच्चों के मनाया अपना इम्पैक्ट डे। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक, शिक्षाप्रद कार्यक्रमों के साथ रंगारंग आयोजनों में बच्चों द्वारा अनुपम प्रस्तुति भी दी गयी और कार्यक्रम में बहुराष्ट्रीय कम्पनी द्वारा शानदार लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की गई।
उल्लेखनीय है कि प्रतिभा विकास समर्पित सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य नोएडा के जुग्गी झोपड़ी इलाके में बीते कई वर्षों से नवरत्न ज्ञानपीठ चलाया जा रहा है। इस नवरत्न ज्ञानपीठ में सैकड़ो बच्चे अध्ययनरत हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय मेडिकल उपकरण बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी पर्किन एल्मर ने इस वर्ष अपना इम्पैक्ट डे नवरत्न ज्ञानपीठ के बच्चों के साथ मनाने का निर्णय लिया था। आज अपना दिन विशेष मनाते हुए कम्पनी के लगभग एक दर्जन स्टाफ ने नवरत्न ज्ञानपीठ के बच्चों के साथ ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं व शिक्षाप्रद पहेलियों में सहभागिता की। जिसमे विजयी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा बच्चों द्वारा सुरमई रंगारंग प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रत्येक प्रस्तुति से ज्ञानपीठ करतल ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। इस एकदिवसीय कार्यक्रम में संक्रमण सुरक्षा जागरूकता, हैंडवास के साथ साथ जनजागरूकता के कार्यक्रमो से सामाजिक सन्देश भी दिया गया।
इस दौरान कम्पनी द्वारा शानदार लजीज व्यंजनों की व्यस्था भी की गई। कम्पनी स्टाफ, नवरत्न पदाधिकारियों व बच्चों ने सामूहिक भोज का लुफ्त उठाया। कम्पनी स्टाफ ने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए नवरत्न टीम उत्साहवर्धन भी किया।
इस अवसर पर नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, महासचिव विवेक श्रीवास्तव पर्किन एल्मर कम्पनी से प्रभीक जैन, हिमांशु, सम्भू, अशोक ठाकुर, असद, नवरत्न टीम के आर के सक्सेना, हेमंत शर्मा, मुरारी प्रसाद, शालिनी अग्रवाल, शुभ्रांशु शेखर , गुरजीत, अदित भटनागर, नवरत्न ज्ञापीठ के प्रधानाध्यापक रमाकांत आदि पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।