News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग को लेकर आप ने निकाला कैंडल मार्च

चंडीगढ़ : कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ ने अरोमा लाइटों से किरण सिनेमा तक कैंडल मार्च निकाला। आप प्रदेश अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों पर दुःख जताते हुए कहा की केंद्र की मोदी सरकार कश्मीरी पंडितों को पुख्ता सुरक्षा देने में नाकाम हो रही है, कश्मीरी पंडित कश्मीर में कई सालों से डर के माहौल में रहने में मजबूर हैं। पुरे देश ने 1990 में हुएं कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को देखा है, आज भी कश्मीरी पंडित उस हादसे को भुला नहीं पाते हैं। उनको सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन व्यापन करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार को उन्हें बेहतर सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता है।

अभी कुछ समय पहले कश्मीरी पंडितों के साथ हुएं 1990 के नरसंहार पर फिल्म बनाकर उनके दुःख पर खूब पैसे कमाएं गए लेकिन उनके दुःख को दूर करने के लिए फिल्म कलाकार और निर्माताओं ने कोई पहल नहीं की। भाजपा ने भी फिल्म के माध्यम से सिर्फ और सिर्फ राजनीति की जबकि कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा की आवश्यकता ज्यादा है। आज आए दिन कश्मीरी पंडितों को मारने की घटनाएं हो रही है, क्यों कि केंद्र की मोदी सरकार उनको सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है।

आज आप ने दो प्रमुख मांगों को लेकर केंडल मार्च निकाला, जिसमें पहली केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को रोकने की योजना देश के सामने रखे और दूसरी कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा प्रदान की जाए ।