पंचकूला/ चोरों का बढ़ता आतंक : सेक्टर 15 की कोठी को बनाया निशाना
पंचकूला : बीती रात सेक्टर 15 के कोठी नंबर 238 को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर अनेक सामान ले उड़े । ज्ञात हो की यह कोठी काफी समय से खाली पड़ी है ।
सुबह जब पड़ोसियों ने गेट का ताला खुला देखा तो गृहस्वामी ज्योतिषाचार्य अमृत गुप्ता को इसकी सूचना दी । तुरंत ही गृहस्वामी घटनास्थल पर पहुँचे और पुलिस में मामला दर्ज करवाया । पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की ।
सेक्टर 15 जैसे क्षेत्र में काफी समय से बंद पड़ी कोठी में चोरों द्वारा घटना को अंजाम देना यह दर्शाता है कि चोरों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है ।
गृहस्वामी अमृत गुप्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही गई है । आगे उन्होंने कहा कि पुलिस को कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे किसी भी चोर को चोरी करने की हिम्मत न हो ।