चंडीगढ़/ मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने ‘8 साल, सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण’ बुकलेट की जारी
बुकलेट में है 8 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा किए गए सभी प्रमुख कार्यों का ब्यौरा
अपने काम की बदौलत ग्लोबल रेटिंग में प्रथम हैं मोदी जी : किरण खेर
चंडीगढ़ : भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा 8 वर्षों का सफलतापूर्वक सफर तय किया जा चुका है । इस मौके पर भाजपा द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में कल भाजपा कार्यालय कमलम में प्रेस वार्ता कर एक बुकलेट का विमोचन किया गया । इस विशेष कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, सांसद किरण खेर के अलावे कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे ।
‘8 साल, सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण’ बुकलेट जारी करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि इस बुकलेट में प्रधानमंत्री मोदीजी के द्वारा किए गए सभी प्रमुख कार्यों का ब्यौरा अंकित है । मोदीजी की कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण आज भारत का डंका विश्व मे बजता है । आगे उन्होंने कहा कि 8 साल पूरे होने पर चंडीगढ़ भाजपा द्वारा आज से ही 14 जून तक लगातार विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान में छोटे बड़े सभी भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी केंद्र की सभी उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे ।
सांसद किरण खेर ने भी मोदीजी की उपलधियों को बताते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि वे भाजपा की सदस्य हैं । आगे उन्होंने कहा कि मोदीजी की नेतृत्व क्षमता के कारण ही आज वे ग्लोबल रेटिंग में प्रथम स्थान पर विराजमान हैं । इन आठ वर्षों के जैसा विकास कार्य व विदेशी संबंध भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ था ।
चंडीगढ़ में मेट्रो रेल के संबंध में प्रश्न पूछे जाने पर सांसद ने बताया कि छोटा सा शहर होने के कारण यहाँ इसकी जरूरत नहीं है । अगर यहाँ इसे शुरू भी किया जाएगा तो इसके लागत की भरपाई नामुमकिन है । साथ ही लगभग पूरे चंडीगढ़ में खुदाई करनी होगी । उन्होंने मोनो रेल व कुछ फ्लाई ओवर की वकालत जरूर की । ज्ञात हो कि चंडीगढ़ में मेट्रो रेल शुरू करने के लिए वर्ष 2014 में लगभग 18 हज़ार करोड़ रुपए का विनिवेश अनुमानित था ।