News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ प्राकृतिक चिकित्सा के जनक डॉ विमल मोदी के वैवाहिक वर्ष गाँठ पर मेडीटच वैलनेस ने किया लंगर का आयोजन

डॉक्टर विमल मोदी का प्राकृतिक चिकित्सा जगत में अतुल्य योगदान : अमिताभ रूंगटा

पंचकूला : डॉक्टर विमल मोदी का प्राकृतिक चिकित्सा जगत में अतुल्य योगदान हैं । यह बात मेडिटच वैलनेस के चेयरमैन अमित रूंगटा ने कही। प्राकृतिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर विमल मोदी के वेवाहिक वर्ष गाँठ के उपलक्ष में मेडीटच वैलनेस ने लंगर का आयोजन किया। कंपनी के चेयरमैन अमिताभ रुंगटा ने कहा आज की जीवन शैली में प्राकृतिक चिकित्सा अहम भूमिका निभाती है। इस शैली में रोग जड़ से खत्म हो जाता है।

मेडीटच वैलनेस की तरफ से लगाए गए लंगर का आयोजन, औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 पंचकूला में किया गया । कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपमा रुंगटा ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि लोग अपनी बीमारी का उपचार नेचुरल पद्धति से करवाएं ।

इस मौके पर चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा, दीपाली रुंगटा ,समाज सेवी सुरेन्द्र सिंगला ,सुखपाल सिंह ,नरेश शर्मा ,स्वामी अमृत गुप्ता ज्योतिष आचार्य , सुधीर गुप्ता ,पूजा जिंदल ,रितु जिंदल , सविता खिन्द्री , शिव कुमार वर्मा के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने अपना सेवा में सहयोग दिया ।