अररिया/ जिलाधिकारी के जनता दरबार में आए 53 आवेदनों पर की गई सुनवाई
अररिया : जिलाधिकारी श्रीमति इनायत खान की अध्यक्षता में कल जनता दरबार का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में किया गया। जिलाधिकारी के जनता दरबार में 53 आवेदन प्राप्त हुए । जिसमें आपूर्ति, भूमि विवाद, पर्चा वितरण, राजस्व, मद्य निषेध, आपदा, शिक्षा,अतिक्रमण, आईसीडीएस,पेंशन आदि विषय से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन एवं शिकायतों को शीघ्र निष्पादन हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आवेदनकर्ता के समस्याओं को समय पर जवाबदेही के साथ सुनवाई एवं निष्पादन करें। टालमटोल की नीति ना अपनाए। उन्होंने सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आमलोगों की समस्याओं का निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी एवं अनुमंडल तथा प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित करें। साथ ही साथ पूरी जवाबदेही के साथ संबंधित आवेदक के शिकायत एवं समस्याओं का निष्पादन समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज तथा संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।