चंडीगढ़/ मौली जागरां पार्ट 2 में नई डिस्पेंसरी बनाने को लेकर दुबे ने हेल्थ सेक्रेटरी को सौंपा माँग पत्र
![](https://news4all.co.in/wp-content/uploads/2020/10/feturedimagee.jpg)
✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : वार्ड नंबर 9 मौली जागरां पार्ट-2 सुंदर नगर की जनता की सुविधा व बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए शुक्रवार को चंडीगढ़ के हैल्थ सेक्रेटरी यशपाल गर्ग को नई डिस्पेंसरी बनवाने के लिए चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी मेयर व एरिया पार्षद बिमला दुबे के पति अनिल दुबे ने पत्र सौंपा।
अनिल दुबे ने बताया की मौली जागरां के लोगों के लिए एरिया में डिस्पेंसरी न होने के कारण उन्हें अन्य क्षेत्रों की डिस्पेंसरी में जाना पड़ता हैं जिससे माताओं और बहनों, बच्चों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है ।
दुबे ने इस समस्या से एरिया निवासियों को निजात दिलवाने के लिए हेल्थ सेक्रेटरी से मुलाकात कर उन्हें एक माँग पत्र सौंपा ।