पंचकूला/ स्वतंत्रता सेनानी बिपिन चंद्र पाल की पुण्य तिथि पर मेडिटच वेलनेस कंपनी ने लगाया भंडारा
पंचकूला : स्वतंत्रता सेनानियो के बलिदान का ही प्रताप है जो हम आज खुले वातावरण में सांसे ले रहे हैं, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का ऋण हम कभी भी नही चुका सकते । यह बात मेडीटच वेलनेस के चेयरमैन अमिताभ रूंगटा ने कही। अमिताभ रूंगटा , स्वतंत्रता सेनानी बिपिन चंद्र पाल की पुण्य तिथि पर लगाए गए भंडारे के वितरण के लिए आए हुए थे। मेडिटच वेलनेस कंपनी की तरफ से लगाए गए इस आठवें भंडारे का वितरण पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में किया गया।
कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपमा रुंगटा ने कहा कि हम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को शब्दों में बयान नहीं कर सकते। स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में जितना भी कहा जाए वह कम है।
इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा , अमिताभ रुंगटा , सुखपाल सिंह ,सुरेन्द्र सिंगला , नरेश शर्मा ,अमृत गुप्ता ,शिव कुमार वर्मा , मोहन यादव , निधि संधु ,सुधीर गुप्ता ,पूजा जिंदल ,रितु जिंदल ने भी भंडारे में सेवा की।