News4All

Latest Online Breaking News

केन्द्रीय गृह मंत्री ने पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क घटाने और गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क घटाने और गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है।

अपने ट्वीट्स में अमित शाह ने कहा कि “इस चुनौतीपूर्ण वैश्विक स्थिति में भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर excise duty घटाकर व गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देकर आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी है। अन्य क्षेत्रों के लिए भी कई ऐसे कदम उठाए हैं जिससे उत्पादों के दाम में कमी आएगी”।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि “मोदी जी देश के हर वर्ग की चिंता करने वाले एक संवेदनशील नेता हैं।इसलिए पिछले 8 सालों से देश के गरीब, किसान और आम जनता के हितों की चिंता हमेशा से मोदी सरकार के निर्णयों के केंद्र में रही है। इस जन-हितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का आभार व्यक्त करता हूँ”।