News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ जीरकपुर के डीएसपी से मिला श्री हिन्दू तख्त का प्रतिनिधिमंडल

प्रतिनिधिमंडल ने सरोपा व पुष्पगुच्छ देकर डीएसपी का किया अभिवादन

कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा


जीरकपुर (मोहाली) : कई अहम मुद्दों को लेकर अध्यक्ष मनीष (बबलू) दुबे की अगुवाई में श्री हिन्दू तख्त का एक प्रतिनिधिमंडल कल जीरकपुर के डीएसपी से मिला । इस प्रतिनिधिमंडल में तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी भी शामिल थे । प्रतिनिधिमंडल ने सर्वप्रथम सरोपा व पुष्पगुच्छ देकर डीएसपी का अभिवादन किया ।

इस विशेष बैठक में मुख्य रूप से हिंदुओं की भावनाओं के ठेस पहुँचाने, धार्मिक सद्भाव बनाए रखने, कानून व्यवस्था मजबूत करना, युवाओं में बढ़ते नशे की लत आदि मुद्दों पर चर्चा हुई ।

श्री हिंदू तख्त के अध्यक्ष मनीष (बबलू) दुबे ने बताया कि डीएसपी साहब ने उन लोगों की बातों पर गौर करते हुए हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया । डीएसपी साहब ने यह भी आश्वासन दिया कि धार्मिक सद्भाव बनाए रखने व नशा के खिलाफ कोई भी कदम उठाने के लिए जीरकपुर पुलिस हमेशा तैयार रहेगी ।

तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी ने बताया कि आजकल आए दिन हिन्दू देवी देवताओं का अपमान या हिन्दूओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली अन्य बात सामने आती रहती है । इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है । पुलिस प्रसाशन के सहयोग से इसे रोका जा सकता है ।

श्री हिन्दू तख्त के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता के अलावे राकेश दुबे, पंचम चौहान, अमित मिश्रा, साहिल बेदी आदि शामिल थे ।