चंडीगढ़/ विहिप के गोरक्षा विभाग ने किया अपनी टीम का विस्तार
चंडीगढ़ : मंगलवार को शिव मानस मंदिर (नजदीक ट्रिब्यून चौक) में विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग की एक अहम बैठक हूई । बैठक की अध्यक्षता गोरक्षा प्रमुख जितेंद्र दलाल ने की । इस बैठक में सभी प्रखंडों और महानगर के पदाधिकारी मौजूद रहें । बैठक मे कई मुद्दों जैसे गोरक्षा क्यों करें , कैसे करें आदि पर विशेष रूप से चर्चा की गई ।
जितेंद्र दलाल ने बताया की इस बैठक में यह फैसला लिया गया की हर महीने के दूसरे रविवार को गौ रक्षा विभाग की बैठक रखी जाएगी और सभी गौ रक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया की जून महीने से यह शिविर चलाया जाएगा । इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण पदों पर पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए जिसमें दिनेश कुमार गौतम को गौ हत्या एवं मांस निर्यात निरोध परिषद चंडीगढ़ का महामंत्री, एडवोकेट संजय भारद्वाज को मंत्री, एडवोकेट प्रवीन स्वामी को सह मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया । बहन पूनम वालिया को सुभाष चंद्र बोस प्रखंड की सह मंत्री के पद पर नियुक्ति की गई ।
बैठक में चंडीगढ़ गौ रक्षा विभाग के अध्यक्ष दिवेदंर सिद्धू ,गोरक्षा आंदोलन समिति के संयोजक जीत कालरा ,सह संयोजक संदीप शर्मा सहित कई गौ रक्षक शामिल रहे ।