चंडीगढ़/ राजकीय योग शिक्षण व स्वास्थ्य महाविद्यालय में रीजनल आउटरीच ब्यूरो द्वारा योग सत्र का किया गया आयोजन
चंडीगढ़, : स्थानीय राजकीय योग शिक्षण व स्वास्थ्य महाविद्यालय में ‘योग उत्सव 2022’ को समर्पित कार्यक्रमों की श्रृखंला में अवरोही क्रम के 39वें दिन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत रिजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ द्वारा एक योग सत्र का आयोजन किया गया। योग महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ सपना नंदा ने स्वागत भाषण देते हुए, सभी प्रतिभगियों को योग प्रचार-प्रसार करते हुए अपने साथ 100-100 लोगों को जोड़ने का लक्ष्य दिया।
इस समारोह में चंडीगढ़ प्रशासन के आयुष विभाग के निदेशक श्री अखिल कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्हेंने सभी को अपने व्यस्त समय से कुछ वक्त निकाल कर योग से जोड़ने का आग्रह किया और परिवार व समाज में योग के प्रति सभी को जागरूक करने के लिए भी कहा। रिजनल आउटरीच ब्यूरो के निदेशक श्री विवेक वैभव ने योगाभ्यास के महत्व को करोना संक्रमण जैसी महामारी से जोड़ते हुऐ इस के व्यापक क्षेत्र पर विस्तारपूर्वक चर्चा की ।
सत्र के शुरुआत में भारतीय-सनातन-वैदिक-संस्कृति के मंत्रोचारण के साथ ज्योति प्रज्वलित करवाई गई। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय से निदेशक श्री पवित्र सिंह, उपनिदेशक श्री हितेश रावत व अन्य कर्मचारियों तथा रिजनल आउटरीच ब्यूरो से उपनिदेशक श्रीमती सपना, सहायक निदेशक श्री बलजीत सिंह, क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री बलवंत सिंह व अन्य कर्मचारियों ने भाग भी लिया।
योग व आयुर्वेद की जागरुकता हेतु इसी से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे गये, विजेताओं को पुरस्कार दिये गये। योग महाविद्यालय व आयुष विभाग के कर्मचारियों व पार्ट टाईम योग इंस्ट्रक्टरज सहित 100 से आधिक प्रतिभागी शामिल हुये। अनूठा, रोचक व मुश्किल योग आसनों को संगीत के साथ प्रदर्शन करके योगा प्रदर्शक प्रभाकर ने सब को प्रभावित व किया आश्चर्यचकित किया।