News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ जानकी महोत्सव की तैयारी जोरों पर : 5 दिन रह गए है शेष

ट्राइसिटी के कई समाजसेवी, नेता, पदाधिकारी व गण्यमान्य लोग भी होंगे शामिल

आयोजन को दिया जाएगा ऐतिहासिक रूप : सुरजीत झा

आयोजन समिति ने ट्राईसिटी के लोगों से बढ़ चढ़कर ऐतिहासिक जानकी महोत्सव में भाग लेने की की अपील


चंडीगढ़ : ट्राईसिटी में पहली बार जानकी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस ऐतिहासिक महोत्सव को आयोजन मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ट्राइसिटी टीम कर रही है । ज्ञात हो कि इस वर्ष मिथिला स्टूडेंट यूनियन की राष्ट्रीय इकाई के आह्वान पर देश के दर्जनों स्थानों पर इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।

हल्लोमाजरा के दीप कॉम्प्लेक्स स्थित मकान संख्या 1471 के बगल वाले खाली मैदान (रविदास मंदिर के नजदीक) में इस महोत्सव का आयोजन किया गया है । आगामी 10 मई को होनेवाले इस आयोजन के अंतर्गत सुबह 9 बजे माँ जानकी की पूजा अर्चना एवं शाम 4:30 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है । उसके पश्चात 8 बजे से प्रसाद के रूप में लंगर की भी व्यवस्था की गई है । अगले दिन सुबह 8 बजे पूजा अर्चना के पश्चात मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा ।

चूँकि अब आयोजन को लगभग 5 दिन ही शेष बचे हैं इसलिए आयोजन समिति के सभी सदस्य इसे सफल बनाने के लिए जोरशोर से लग चुके हैं । सभी सदस्यों द्वारा एक स्वर में ट्राइसिटी के लोगों से अपील की जा रही है कि सबलोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें और स्थानीय MSU टीम का हौंसला बढ़ाएँ ।

आयोजन समिति के सदस्य सुरजीत झा ने बताया कि लोग भगवान श्रीराम को अच्छी तरह से जानते हैं और पूजा अर्चना करते हैं पर उनकी पत्नी माता सीता (जानकी) को लोग जानने के बाद भी अधिकांश लोग उनकी पूजा अर्चना नहीं करते । इसलिए माता जानकी का गुणगान करते हुए उन्हें भगवान श्रीराम के बराबर सम्मान दिलाने हेतु यह ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है । आगे उन्होंने कहा कि माता सीता (जानकी) को मिथिला के लोग अपनी बहन, बेटी, बुआ आदि मानते हैं इसलिए अगर मैथिलों द्वारा जानकी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है तो इसे ऐतिहासिक रूप से हमें (विशेषकर मैथिलों) को मनाना चाहिए ।

इस महोत्सव में आयोजन समिति द्वारा कई समाजसेवियों, नेताओं, पदाधिकारियों व अन्य गण्यमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है । आमंत्रित लोग पहली बार जानकी महोत्सव में शामिल होने को लेकर काफी उत्साहित भी हैं ।