News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ मेडीटच वेलनेस कम्पनी ने किया पाँचवे भंडारे का आयोजन

पंचकूला : समाज में लोगों की क्षुधा पूर्ति व धर्म के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से मेडीटच वेलनेस कम्पनी ने शनिवार को भंडारे का आयोजन किया । कंपनी द्वारा आयोजित इस पांचवे भंडारे का वितरण औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 पंचकूला में किया गया।

मैडीटच वेलनेस की मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपमा रुंगटा ने बताया कि यह भंडारा शनिचरी अमावस्या के अवसर पर लगाया गया। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी आयु वर्ग के लोग, अपने स्तर पर सामाजिक सेवा के लिए कुछ ना कुछ अवश्य करें।

इस मौके पर उनके अलावा चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा , अमिताभ रुंगटा , वंदना सिंगला, गौतम भाटिया, सुभाष जगनानी, सुखपाल सिंह ,राकेश गोयल ,मुकेश सिंगल ,नरेश शर्मा ,अमृत गुप्ता ,मोहन यादव ,अनिल सिंगल ,राजकुमार गोयल ने भी भंडारे में सेवा की।