News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ डाक ध्वजा यात्रा का एक जत्था मेहंदीपुर बालाजी के लिए हुआ रवाना

चंडीगढ़ : प्राचीन श्री सकंट मोचन बालाजी मंदिर सुभाष नगर मनीमाजरा से एक डाक ध्वजा यात्रा कल मेहंदीपुर बालाजी रवाना हुआ । जानकारी देते हुए भगत डीसी ने बताया कि प्राचीन श्री सकंट मोचन बालाजी मंदिर सुभाष नगर मनीमाजरा से डाक ध्वजा यात्रा का एक जत्था चंडीगढ़ से मेहंदीपुर बालाजी के लिए आज 29 अप्रैल शाम 5 बजे रवाना हुआ ।

महंत मनोज शर्मा ने बताया की डीसी भगत के शिष्य‌ वीरा भगत ने भी अपने गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त कर बालाजी की ध्वजा उठाई और जय श्री राम के जयकारे के यात्रा आरंभ की । डाक ध्वजा यात्रा के प्रधान धर्मपाल शर्मा (काला) ने बताया की यह डाक ध्वजा यात्रा देश की खुशहाली और तरक्की के लिए है ।