पंचकूला/ बच्चों में समाज सेवा की भावना उत्पन्न करना माता-पिता का उत्तरदायित्व : अनुपमा रूंगटा
पंचकूला : आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान ने बेशक धन दौलत काफी अर्जित कर ली हो परंतु युवा पीढ़ी में, समाज के प्रति संस्कार की कमी कहीं न कहीं देखने को मिल रही है। बच्चों में समाज सेवा की भावना उत्पन्न करना माता-पिता का उत्तरदायित्व है। यह कहना है , मेडी टच वेलनेस की मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपमा रूंगटा का । अनुपमा रुंगटा ,मेडीटच वेलनेस कम्पनी द्वारा आयोजित चौथे भंडारे के वितरण के लिए, औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 पंचकूला में आई हुई थी ।
मैडीटच वेलनेस के चेयरमैन अमिताभ रूंगटा ने कहा कि समाज सेवा करने के लिए अथाह धन की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए मन में, सेवा का भाव होना चाहिए । युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी आयु वर्ग के लोग, अपने स्तर पर सामाजिक सेवा के लिए कुछ ना कुछ अवश्य करें।
इस मौके पर अमिताभ रुंगटा , अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा , राष्ट्रीय कवि संगम के ट्रस्टी सुरेंद्र सिंगला , सुखपाल सिंह , ज्योतिश अमृत गुप्ता , अनिल अग्रवाल ने भी भंडारे में सेवा की।