चंडीगढ़/ कालोनी नम्बर चार तोड़े जाने के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन
चंडीगढ़ : शुक्रवार को कालोनी नम्बर 4 में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा गरीब मज़दूरों की झुग्गियाँ तोड़े जाने के अल्टिमेटम के विरुद्ध आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के सभी पार्षद और कार्रएकर्ताओ ने सेकडों कॉलोनी निवसीयों से मिलकर इसका विरोध किया। पार्टी अध्यक्ष प्रेम गर्ग, उपाध्यक्ष विक्रम धवन, महासचिव विजय पाल सिंह, कॉलोनी सेल इंचारज राजिंदर हिन्दुस्तानी, महासचिव गुरदेव यादव, पार्षद नेहा, प्रेम लता, रामचंद्र यादव, जसविंदर कौर, जसवीर सिंह, योगेश ढींगरा ने गवर्नर को मांगपत्र दिया, जिसे गवर्नर की तरफ़ से SDM ने स्वीकार किया और ये माँग की गयी कि ये कालोनी न तोड़ी जाए जब तक इनको पक्के मकान नही मिल जाते।
आम आदमी पार्टी ने माँग की है कि चंडीगढ़ में जगह जगह बहुत सालों से जो सेकडों EWS फ़्लैट ख़ाली पड़े हैं और जर्जर हो रहे हैं वो सब फ़्लैट इन कॉलोनी निवासियों को अलॉट किए जाएं ताकि सैंकड़ो ख़ाली पड़े फ्लैटों का सही इस्तेमाल हो सके और बेघरों को घर मिल सके। पता चला है कि मलोया में छह सौ से ज़्यादा फ़्लैट ख़ाली पड़े हैं ऐसे ही और बाक़ी जगहों पर भी फ़्लैट कई सालों से ख़ाली पड़े हैं जिनका कुछ भी उपयोग नहीं हो रहा है और करोड़ों रुपये की बर्बादी हो रही है। पार्टी अध्यक्ष ने प्रशासन से अपील की है कि झुग्गियों को तोड़े जाने के प्रोग्राम को स्थगित किया जाए और सब लोगों से मिलकर इस समस्या का समाधान किया जाए। कॉलोनी निवासियों का ये भी कहना है कि प्रशासन के आला अधिकारी और डीसी साहिब कम से कम एक दिन के लिए खुद इस कॉलोनी में आकर देखें और लोगों की मुश्किलों को समझने की कोशिश करें और फिर जो उचित फ़ैसला हो वो करें।