पंचकूला/ अपने विरोधियों को धमकाने के बजाय प्रदेश के स्कूलों की हालत सुधारें मुख्यमंत्री : योगेश्वर शर्मा
युवाओं का भविष्य खराब करने की नित नई योजना बना रही है भाजपा : राजकुमार बाल्मीकि
पंचकूला : आम आदमी पार्टी का कहना है कि पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हरियाणा के स्कूलों के दौरे करने के अभियान से खट्टर सरकार डर गयी है| प्रदेश के स्कूलों की खस्ताहाल दर्शाती विडियो बनाने वाले आप कार्यकर्ता को जगाधरी पुलिस ने थाने में बुलाकर धमकाने की कोशिश की| लेकिन जनता के दबाव में पुलिस ऐसा कुछ नहीं कर पायी| पार्टी का कहना है कि हम जनता की सेवा में है और जनहित के कार्यों के लिए जेल जाने से भी नहीं डरते और ना ही ऐसी किसी हरकत के आगे झुकेंगे। पार्टी का कहना है कि हम प्रदेश की जनता को राज्य सरकार के खोखले दावों का आइना दिखा कर रहेंगे। पार्टी का यह भी कहना है कि हरियाणा सरकार खासकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने विरोधियों पर दबाव बनाने की बजाए राज्य के स्कूलों की हालत को सुधारें ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।
कल जारी एक बयान में आम आदमी पार्टी के उतरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि खट्टर सरकार की नीति खिलाड़ियों एवं युवाओं के खिलाफ है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों से कुश्ती को बाहर कर दिया गया और खट्टर सरकार ने चूं तक नहीं की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं का इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है क्योंकि सबसे ज्यादा हरियाणा के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हैं और देश के लिए मेडल लाते हैं । उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि राष्ट्रमंडल से कुश्ती को हटाए जाने के बाद देश का सम्मान कम होगा। क्योंकि हमारे पदक घट जाएंगे। लेकिन फर्जी राष्ट्रवादियों को इससे कोई फर्क नहीं पडता।
आप नेता योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि खट्टर सरकार ने पहले खिलाड़ियों के कोटे पर हमला किया और अब उनके अधिकारों के लिए आवाज़ न उठाकर उनके पदक पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब तब हो रहा है जबकि प्रदेश का खेल मंत्री स्वयं एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रह चुका है।उन्होंने सावाल किया कि क्या हरियाणा सरकार ने कुश्ती को राष्ट्रमंडल खेलों से हटाये जाने का विरोध करने के लिए केंद्र सरकार को लिखा है? उन्होंने कहा कि ऐसे तो वो सभी खेल हटा दिये जाएंगे जिनमें हमें पदक मिलते हैं।फिर देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों का क्या होगा?
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ये बात समझ ले कि अब वह आम लोगों के मुद्दे से भाग नहीं सकती।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमें कांग्रेस जैसा कमज़ोर विपक्ष समझने की भूल न करे। उन्होंने कहा कि हम आम आदमी की समस्याएं उठाने में डरते नहीं हैं। ज़रूरत पडेगी तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरेगी तथा आदमी को परेशान करने वाले नेताओं को चैन से घर नहीं बैठने देंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले ही बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और युवाओं को खेलों से दूर कर गलत रास्ते पर चलने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं के भविष्य से सरकार को किसी भी सूरत में खिलवाड़ नहीं करने देगी।
पार्टी अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष राजकुमार बाल्मीकि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ अपनी स्वार्थ पूर्ति करना जानती है। उसे युवाओं की समस्या से कोई सरोकार नहीं है यही कारण है कि आज भी परदेस में कोई बड़े उद्योग नहीं लग सके ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है और चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी ने रोजगार देने का वादा कर युवाओं को बहला-फुसलाकर उनके वोट दिए थे। लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें रोजगार देना तो दूर उनका भविष्य खराब करने की नित नई योजनाएं बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसा हरगिज़ नहीं होने देगी और युवाओं के हर संघर्ष में उनके कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई लड़ेगी।