News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ विश्वास फाऊंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी की स्मृति में सिविल अस्पताल में डोनेट किया वाटर कूलर

पंचकूला : सेवा और साधना की सोच को जनजागरण में जुटे विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी की याद में कल शुक्रवार को सिविल अस्पताल सेक्टर-6 की इमर्जेंसी में एक वाटर कूलर डोनेट किया। यह वाटर कूलर इमर्जेंसी में कार्यरत इंचार्ज डॉक्टर अमरजीत व डॉक्टर मनोज त्यागी को हैन्डोवर किया गया। अस्पताल प्रबंधन की और से यह नेक कार्य करने पर विश्वास फाउंडेशन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, वाईस प्रेसीडेंट साध्वी शक्ति विश्वास व मंजुला गुलाटी मौजूद रहे।