पंचकूला/ निजी स्कूल द्वारा मनमाने ढंग से फीस वृद्धि पर लगाई जाए रोक : योगेश्वर शर्मा
निजी स्कूलों द्वारा प्राइवेट पब्लिशर्स की महंगी किताबें के प्रयोग पर भी लगे रोक और एनसीईआरटी की किताबें ही पढ़ाई जाए
पंचकूला : आम आदमी पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि पंचकूला सहित पूरे हरियाणा में निजी स्कूलों में की जाने वाली फीस वृद्धि पर अविलंब रोक लगाई जाए। उन्होंने कई निजी स्कूलों द्वारा प्राइवेट पब्लिक पब्लिशर की महंगी किताबें व कॉपियां खरीदवाये जाने पर भी रोक लगाए जाने की मांग की है।
शर्मा कल पिंजौर से आए कुछ बच्चों के अभिभावकों के बुलाने पर सेक्टर 7 में जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर आए थे। बच्चों के ये अभिभावक पिछले कई दिनों से जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने शर्मा को बताया कि 2020-21 के शिक्षा पत्र में जो स्कूल फीस ₹2000 थी वह इस बार बढ़ाकर ₹3400 कर दी गई है। यह 70% फीस बढ़ोतरी है। उन्होंने बताया कि फीस वृद्धि न दिए जाने पर बच्चों का परिणाम रोका जा रहा है। ये अभिभावक इस संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी कई बार मिल चुके हैं तथा जिला शिक्षा अधिकारी से भी मिल चुके हैं। परंतु सभी द्वारा उनसे बात ही की जा रही है उनकी इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभिभावकों ने उन्हें बताया कि निजी स्कूल द्वारा स्कूल में पढ़ाई जाने वाली किताबों को लेकर भी काफी मनमानी की जा रही है। स्कूल में एनसीईआरटी की किताबों की विधाएं निजी पब्लिसर की महंगी किताबें लगाई जा रही हैं और अभिभावकों पर इसका भी अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। जबकि सरकार के भी ये निर्देश है कि एनसीईआरटी की किताबें ही पढ़ाई जाए। उन्होंने अभिभावकों को साथ लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से बात की कि स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि में की जा रही मनमानी को तुरंत रोका जाए और हरियाणा सरकार द्वारा पिछले दिनों जारी किए गए आदेशों को भी तुरंत लागू कराया जाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को अभिभावकों द्वारा बताई गई वह जानकारी भी दी की बढ़ी हुई फीस ना दे पाने के चलते उनके बच्चों का परिणाम रोक लिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, जो बच्चों का परिणाम रोक रहे हैं। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि जिला शिक्षा अधिकारी को फीस बढ़ाए जाने संबंधी हरियाणा सरकार के बनाए गए नियमों की भी कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि जब उन्होंने इस संबंध में शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने यह नए नियम मंगवा कर पढ़ने और फिर कोई कार्रवाई करने की बात कही। शर्मा ने आगे कहा कि हरियाणा सरकार को आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार से सबक लेते हुए बच्चों के अभिभावकों को राहत देनी चाहिए तथा निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि के नाम पर मचाई जाने वाली लूट को तुरंत रोक लगानी चाहिए।
इस अवसर पर उनसे मिलने वालों में अमरावती स्कूल के बच्चों के अभिभावको में हरप्रीत सिंह, राजन धीमान, जितेंद्र धीमान, गगनदीप सिंह, अनुज जिंदल, पुरुषोत्तम सहित दर्जनों अभिभावक शामिल थे।