चंडीगढ़/ आज और कल चंडीगढ़ में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगी प्रिया मल्लिक
गायिका के मूल रूप से मैथिल होने के कारण स्थानीय मैथिल कार्यक्रम को लेकर दिख रहे हैं काफी उत्साहित
चंडीगढ़ : अपनी आवाज़ के कारण लाखों दिलों पर राज करने वाली मशहूर गायिका प्रिया मल्लिक पहली बार चंडीगढ़ के हुनर हाट में अपना प्रदर्शन करने आ रही है । हुनर हाट के सांस्कृतिक संध्या में आज और कल वे अपनी आवाज़ का जादू चंडीगढ़ के लोगों पर चलाएंगी । ज्ञात हो कि प्रिया मल्लिक ने भारत के कई शहरों में अपनी प्रस्तुति दी है एव सोशल प्लेटफॉर्म पर इनके लाखों फ़ॉलोअर्स हैं ।
चूँकि गायिका प्रिया मल्लिक मूल रूप से माता सीता की जन्मभूमि अर्थात मिथिला क्षेत्र से आती हैं इसलिए स्थानीय मैथिल उनके कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनके कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । MSU चंडीगढ़ ट्राईसिटी टीम के अध्यक्ष कृष्णदेव लाल दास “विद्यार्थी” ने बताया कि उनकी टीम ही नहीं बल्कि स्थानीय समस्त मैथिल गायिका प्रिया मल्लिक के कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं । उनके कार्यक्रम में स्थानीय हजारों मैथिल उपस्थित रहेंगे ।