News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ आम आदमी पार्टी ने शहीद भगत सिंह को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की सोच के अनुसार बदलनी होगी देश व प्रदेश की राजनीतिः  योगेश्वर शर्मा

 

पंचकूला : आम आदमी पार्टी ने आज शहीदी दिवस के अवसर पर सेक्टर 11-15 के चौक पर शहीद भगत सिंह के बुत पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आप नेताओ व कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जिंदाबाद के नारे भी लगाए। श्रद्धांजलि देने आए सभी नेताओ व कार्यकर्ताओं महिलाएं भी शामिल थी ।

इस अवसर पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी हरियाणा के उत्तरी जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सहित तमाम स्वतंत्रता सेनानी व आजादी के परवानो की बदौलत ही आज हम खुले में चैन की सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें भगत सिंह की सोच को आगे बढ़ाना है और देश व प्रदेश को प्रगति की राह पर ले जाना है। इसके लिए यह जरूरी है कि देश व प्रदेश से भ्रष्टाचार, भय का खात्मा हो, बेरोजगारी खत्म हो और हर हाथ को काम मिले। ताकि हर व्यक्ति खासकर युवा आजादी के सही मायने को समझ सके और उसका अनुभव कर सकें। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान की सोच ने पंजाब की राजनीति की दिशा बदली। जिसके चलते अब पंजाब नया पंजाब बनाने की ओर अग्रसर है।उन्होंने कहा कि भगत सिंह की सोच को आगे बढ़ाने की सोच को लेकर ही भगवंत मान ने भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्होंने कहा कि यह भी अपने आप मे एक बहुत बडी बात है कि भगवंत मान ने यह भी ऐलान किया कि किसी भी सरकारी कार्यालय मे उनकी फोटो नहीं लगेगी, बल्कि भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर की फोटो लगाने की बात कही। ताकि हर सरकारी कर्मचारी अपने दफ्तर में भगत सिंह, बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो देखकर देश व प्रदेश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास रखते हुए काम करें तथा खुद से शुरुआत करते हुए अपने आसपास के माहौल को ठीक रखें। तथा भ्रष्टाचार व भयमुक्त सरकार चलाने में अपना योगदान दें।

 

इस अवसर पर पंचकूला के जिला प्रधान सुरेंद्र राठी संगठन मंत्री ईश्वर सिंह, उप प्रधान नसीब सिंह, पंचकूला विधानसभा अध्यक्ष राकेश पंडित, व्यापार संघ के उप प्रधान अजय गुप्ता, रविकांत स्वामी, सुरेश गर्ग, आरती अरोड़ा, प्रोफेसर सुल्तान सिंह ढुल, बबलू , रामगढ़िया, देशबंधु, वीनस ढाका, योगी मथूरिया, कपिल योगी, सुरजीत सिंह, बबलप्रीत, आर्य सिंह, मनप्रीत सिंह, राजन जायसवाल, रंजना, कर्ज सिंह, डॉक्टर कादिल दीपक पाठक, कृपाल, शिवकुमार पवार, अशोक पवार, पिंटा सागवान, संदीप गुलिया, सुरेंद्र सैनी, जगजीत सिंह आदि उपस्थित थे ।