News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ ‘दी कश्मीर फाइल्स’ फिल्म प्रत्येक नागरिक को देखना चाहिए : सत्य पाल जैन

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

 

चंडीगढ : चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्य पाल जैन ने कहा कि फिल्म ‘‘दी कश्मीर फाइल्स’ भारत के प्रत्येक भारतीय नागरिक को दिखाना अनिवार्य किया जाना चाहिये ताकि कुछ वर्ष पहले कष्मीर में भारतीय नागरिकों पर, जो अमानवीय अत्याचार हुआ, उसकी जानकारी हर नागरिक को मिल सके तथा भारत के प्रत्येक नागरिक को मालूम हो कि देष की तब की कांग्रेस की सरकारें जम्मू कश्मीर के उस दौर में हो रहे अत्याचारों को न केवल बर्दास्त कर रही थी परन्तु उसे देष की जनता से छुपा भी रही थी।

जैन ने ये बात आज चंडीगढ़ के पीकाडली सिनेमा हाल में फिल्म ‘‘दी कश्मीर फाइलज ’देखने के बाद कही । जैन ने कहा कि ये फिल्म प्रत्येक स्कूल, कॉलेज आदि समूचे देश में हर जगह दिखाई जानी चाहिये, ताकि देश की जनता जान सके कि अपने ही देष में अपने ही भाई बहनों पर भारत विरोधी शक्तियों ने किस तरह अत्याचार किये तथा निर्दोष लोगों जिनमें बच्चे, महिलाओं शामिल थी की निर्मम हत्या की। जैन ने कहा कि यह फिल्म जम्मू कष्मीर में भारत विरोधी शक्तियों को तब की कांग्रेस सरकारों ने किस तरीके से छूट दी हुई थी, वह भी दर्शाती हैं ।

इस अवसर पर जैन के साथ देवेश मोदगिल, सत पाल गुप्ता, सतिंदर सिंह, बलदेव गोयल, मुकेष गोयल, सिंद्धात मोदगिल, मुकेष कपूर, विकास मल्होत्रा, तुलसी राम सिंगला, गुरदीप, करनैल सिंह सैनी आदि भी उपस्थित रहे।