News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन ने अनोखे ढंग से मनाया होली का त्यौहार

सेक्टए 7 स्थित आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में बुजुर्गों संग खेली होली

लोकगायिका साधना वर्मा ने गीतों के माध्यम से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

 

चंडीगढ़ : ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन की राष्ट्रीय इकाई ने इस वर्ष बुधवार को स्थानीय सेक्टर 7 स्थित आर्य समाज मंदिर में बुजुर्गों के साथ मिलकर होली का त्यौहार मनाया । इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन मंदिर प्रांगण के सत्संग हॉल में किया गया । एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस सफल कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्यों के साथ साथ मंदिर की ओर से प्रकाश चंद्र शर्मा एवं उनकी टीम का सहयोग सराहनीय रहा ।

 

ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों का मानना है कि समाज के कल्याण एवं खुशहाली के लिए कार्य करते रहना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर बुधवार को एसोसिएशन की तरफ से आर्य समाज मंदिर स्थित वृद्धाश्रम के वयोवृद्ध लोगों के साथ फूलों एवं गुलाल के साथ होली मनाकर खुशियाँ बाँटने का एक छोटा सा प्रयास किया गया । इस दौरान आर्य समाज में रह रहे बुजुर्गों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली के गीतों पर जमकर नाचे। कई महिलाओं ने इस मौके पर भक्ति गीत एवं होली के गीतों को गाकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमंत्रित लोकगायिका साधना वर्मा ने अपने अपने भक्ति गीतों व होली गीतों से हॉल में उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बीजेपी इंडस्ट्रियल प्रकोष्ठ के सलाहकार अवि भसीन, बीजेपी उत्तराखंड प्रकोष्ठ चंडीगढ़ के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, एनआरआई सुदर्शन गर्ग, विमल गुप्ता, उमेश मंडेरवाल आदि ने भाग लिया । सभी आमंत्रित अतिथियों को फूलमाला, सरोपा व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया ।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश चंद शर्मा, मनोज शर्मा, अजीत झा, अमित सेठी, अमित वर्मा, प्रसुन वर्मन, पूनम पोहाल, अमित लूना, विनोद कुमार, विनय, राजीव कौशिक खुशमीत बराड, हरि सिंह, सुशील कुमार आदि ने अपना भरपूर सहयोग किया ।