News4All

Latest Online Breaking News

गोड्डा/ गोड्डा जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय विशेषाधिवेशन 14 एवं 15 मार्च को

जोरशोर से चल रही है तैयारी

मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य पूज्यपाद स्वामी बेदानंद जी महाराज बढ़ाएंगे मंच की शोभा


बोआरीजोर (गोड्डा) : गोड्डा जिला संतमत संतमत सत्संग का दो दिवसीय विशेषाधिवेशन आगामी 14 एवं 15 मार्च को होना निश्चित हुआ है । यह अधिवेशन गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत भदरिया गाँव मे आयोजित किया जाएगा । आयोजन समिति ग्रामीणों के साथ मिलकर इस विशेषाधिवेशन की तैयारी में जुट चुकी है ।

आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस अधिवेशन में प्रवचनकर्ता के रूप में आचार्य पूज्यपाद स्वामी बेदानंद जी महाराज के साथ साथ अनेक साधु महात्मा भी उपलब्ध रहेंगे । आयोजकों ने सभी धर्मावलंबियों से इस सत्संग में पहुँचकर लाभ उठाने का आग्रह किया है । साथ ही इस सत्संग से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए दो मोबाइल नंबर 8969176941 और 7209608357 जारी किया है ।

More Stories