News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ हरियाणा में अवैध धर्मांतरण पर रोक संबंधी बिल स्वागत योग्य कदम : सुरेश राणा

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

 

चंडीगढ़ / पंचकूला : अवैध धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा विधानसभा में बिल प्रस्तुत करने के निर्णय का विश्व हिंदू परिषद पंजाब प्रांत मीडिया प्रमुख एवम चंडीगढ़ प्रभारी सुरेश राणा ने हार्दिक स्वागत किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि इस बिल को प्रस्तुत कर के उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प का परिचय दिया है। राणा ने कहा कि अवैध धर्मांतरण, लव जिहाद तथा इन के माध्यम से राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र रचने वाले तत्वों पर इस कानून से अवश्य रोक लगेगी।

उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि पंजाब में भी जो भी नई सरकार बने वह धर्मांतरण के खिलाफ तुरंत कानून बनाए,ताकि पंजाब में जो बहुत बड़े स्तर पर धर्मांतरण हो रहा है,उसके ऊपर नकेल कसी जा सके ।