अररिया/ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई अनेक विषयों को लेकर विशेष समीक्षात्मक बैठक
अररिया : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री के समाज सुधार यात्रा एवं शराबबंदी से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित परमान सभाकक्ष में आहूत की गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे। पीपीटी के माध्यम से मद्य निषेध विभाग विभाग द्वारा की गई कार्रवाई, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु की गई कार्रवाई, गृह विभाग से संबंधित प्रतिवेदन की स्थिति, सतत जीविकोपार्जन की स्थिति, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना की स्थिति, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नली योजना की स्थिति, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-2 की स्थिति, धान अधिप्राप्ति,अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम की प्रगति तथा उपलब्धियों की गहन समीक्षा की गई।
मद्य निषेध की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 1.04.2016 से अब तक कुल 7833 अभियोग दर्ज किए गए हैं। कुल जब्त शराब कि मात्रा पुलिस पक्ष द्वारा 284038.00 ली0 एवं उत्पाद पक्ष द्वारा 33314.52 ली0 के विरुद्ध पुलिस पक्ष द्वारा 263856.25 (92.89 प्रतिशत) तथा उत्पाद पक्ष 32336.615 (97.03 प्रतिशत) विनष्टीकरण किया गया है।
गृह विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि थाना/अनुमंडल/ जिला स्तर पर 01 जुलाई 31 दिसंबर 2021 तक कुल 499 भूमि विवाद सुलझाए गए हैं। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत कुल 89 मामलों में कुल 6100000 रुपये मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है। सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 3008 लक्षित परिवारों को जीविकोपार्जन अंतराल राशि (सात माह तक 1000 रुपए) प्रदान की गई है। ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत कुल 2972 वार्ड में कार्य पूर्ण करा लिया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नली योजना के तहत जिले के कुल 2887 शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान टू के तहत व्यक्तिगत शौचालय से आच्छादित परिवारों की कुल संख्या 407125 है। 24 ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कार्य योजना की स्वीकृति प्रदान किया गया है। संबंधित पंचायतों को राशि भी उपलब्ध करा दिया गया है। धान अधिप्राप्ति वर्ष 2021-22 में अधिप्राप्ति का कुल लक्ष्य (मेट्रिक टन) 92000 के विरुद्ध अद्यतन खरीद की गई धान की मात्रा (मेट्रिक टन) 91995.67 है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने हेतु पुलिस विभाग एवं उत्पाद विभाग तथा संबंधित पदाधिकारियों को छापामारी नियमित रूप से करने का निर्देश दिए। शराबबंदी से संबंधित वादों एवं लंबित मामलों के निष्पादन हेतु कई आवश्यक निर्देश दिए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज को निर्देशित किया गया कि चेक पोस्ट एवं नाका की सूची थानावार समय पर समर्पित करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित एसएसबी कमांडेंट एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को इंडो- नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में तस्करी को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने हेतु कई जरूरी निर्देश दिए। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को प्रभावी ढंग से लोगों को जागरूक करने हेतु गहन प्रचार प्रसार कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नली योजना के तहत सभी निर्माण कार्य की सूची समर्पित करने का निर्देश दिए। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को शेष बचे 10 वार्ड में कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में गोपनीय प्रभारी श्री पंकज कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री शैलेश चंद्र दिवाकर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज एवं अररिया, डीएसपी हेड क्वार्टर, प्रभारी पदाधिकारी विधि प्रशाखा, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, डीपीएम जीविका एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।