News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाये रखना जरूरी : मो0 सलाउद्दीन

कोविड अनुरूप व्यवहार के प्रति उदासीनता कोरोना के आमंत्रण के समान

अनजाने में आप हो सकते हैं कोरोना के शिकार

 

सहरसा : वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर जिले में खत्म हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के नये मामले जिले में पिछले कई दिनों से नहीं मिल रहे हैं। इसका मतलब कदापि यह नहीं समझ लेना चाहिए कि कोरोना खत्म हो गया है। कोविड अनुरूप व्यवहारों के प्रति उदासीनता खतरनाक हो सकता है। जिलें में कोविड- 19 टीकाकारण के आरंभ में टीकाकरण के प्रति लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने एवं जागरूक करते हुए लोगों को टीका लगवाने का काम कर चुके समाज सेवी मो. सल्लाउद्दीन लोगों से अभी भी कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाये रखने की अपील करते हैं।

नरियार निवासी समाज सेवी मो. सल्लाउद्दीन ने बताया जिले में कोविड- 19 टीकाकरण उस समय आरंभ हुआ जब कोरोना की दूसरी लहर हमारे सम्मुख खड़ी थी। प्राथमिकता के आधार पर सर्वप्रथम हेल्थ वर्करों तथा फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड- 19 टीका दिया गया। उसके बाद 45 से 60 वर्ष के लोगों को, फिर 18 से 45 उसके बाद 15 से 18 वर्ष के किशोरों को। उन्होंने बताया पहली लहर के समाप्त होने के बाद लोगों द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहार के प्रति उदासीन होना दूसरी लहर को आमंत्रित करने जैसा हुआ और दूसरी लहर में अधिक संख्या में कोरोना संक्रमण के मामलों से जिला सहित देश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में काफी दबाव पड़ा।

मो. सल्लाउद्दीन ने कहा हालांकि आज तीसरी लहर समाप्त हो चुकी है, फिर भी लोगों को चाहिए कि वे कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करें। उन्होंने बताया जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामले नहीं मिल रहे हैं, लेकिन देश के कई हिस्सों में अभी भी कोरोना के नये मामले मिल रहे हैं। यानि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना वायरस अपने आप में बदलाव करने की क्षमता रखने वाला वायरस है जो मानव शरीर में नाक एवं मुंह के जरिये प्रवेश करता है। अनजाने में इसके प्रसार का एक कारण सामान्य एवं साधारण लक्षण वाले संक्रमित व्यक्ति हैं जिनको अपने संक्रमित होने की जानकारी नहीं रहती है। ऐसे में इनके सम्पर्क में आये व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाते हैं। यदि उनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर रही तो उनमें कोरोना वायरस के लक्षण अधिक दिखायी देने लगते हैं। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे कोविड अनुरूप व्यवहार बनाये रखें। मास्क का उपयोग करें, लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखें, कोशिश करें कि हाथों को सैनिटाइज करते रहें।