News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ मुनि मंदिर में 53वां वार्षिक मूर्ति स्थापना समारोह 26 फरवरी से 28 फरवरी तक

✍️ सोहन रावत, चंडीगढ़

 

चंडीगढ़ : सेक्टर 23 स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा (साधु आश्रम) में पूज्यपाद ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की प्रेरणा से परम्परानुसार 53वां वार्षिक मूर्ति स्थापना समारोह का आयोजन 26 फरवरी से 28 फरवरी तक मंदिर परिसर में श्रद्धा पूर्वक आयोजित किया जाएगा।

मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक के दौरान इस संपूर्ण समारोह के संबंध में जानकारी देते हुए सभा के प्रधान श्री दिलीप चंद गुप्ता व सांस्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज तथा उप-प्रधान ओ पी पाहवा ने बताया कि सभा 53वां वार्षिक मूर्ति स्थापना समारोह करने जा रहा है जिसके अंतर्गत भगवान का सत्संग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं को पठानकोट वृंदावन से आए कथा व्यास अतुल कृष्ण शास्त्री जी द्वारा भगवान की कथा श्रवण करवाई जाएगी और शहर की संकीर्तन मंडलियों द्वारा मधुर भजन व कीर्तन किया जाएगा।

उन्होंने समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि समारोह का आयोजन 26 फरवरी तथा 27 फरवरी शाम 4 बजे से रात्रि 7 बजे तक किया जाएगा, जिसके अंतर्गत आमंत्रित महापुरुषों तथा श्री श्री 108 स्वामी श्री पञ्चानन गिरि जी महाराज का अभिनंदन व हनुमान जी का पूजन विधि विधान के साथ किया जाएगा, जबकि 28 फरवरी को प्रात: 8:30 बजे हवन, कथा का भोग तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

सभा की इस बैठक में प्रधान दिलीप चंद गुप्ता, सांस्कृतिक सचिव पंडित दीप भारद्वाज, उप प्रधान ओपी पाहवा, महासचिव एस आर कश्यप, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, कार्यालय सचिव नंदलाल शर्मा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।