चंडीगढ़/ ठेकेदार दिलीप यादव के नेतृत्व में रायपुर खुर्द वासियों ने किया नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत
चुनाव पूर्व किए गए वायदे से अधिक विकास करूँगा : पार्षद हरजीत सिंह
भाजपा ही एक एक करके सभी समस्याओं का हल कर सकती है : दुबे
स्वच्छता को अपनाते हुए हम बीमारियों को आने से रोक सकते हैं : सोनकर
चंडीगढ़ : शुक्रवार को ठेकेदार दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में रायपुर खुर्द वासियों ने एक स्वागत सामारोह का आयोजन किया । इस सामारोह में नवनिर्वाचित पार्षदों हरजीत सिंह (वार्ड संख्या 08), श्रीमती विमला दुबे (वार्ड संख्या 09), मनोज सोनकर (वार्ड संख्या 07) एवं पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे का स्वागत किया गया ।
सर्वप्रथम ठेकेदार दिलीप कुमार यादव ने ग्रामवासियों की ओर सभी उपस्थित पार्षदों, पूर्व डिप्टी मेयर व अन्य उपस्थित गण्यमान्य लोगों का स्वागत किया । इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखी । ज्ञात हो कि जो भी समस्याएँ रखी गई वह सब पूर्व से ही चली आ रही थी ।
स्थानीय पार्षद हरजीत सिंह ने सभी समस्याओं को गौर से सुना और अपनी जानकारी के लिए उसे नोट भी किया । उन्होंने सर्वप्रथम इस सामारोह के आयोजकों का धन्यवाद किया । उसके बाद उन्होंने अपने वार्डवासियों की तरफ से अन्य पार्षदों, पूर्व डिप्टी मेयर एवं गण्यमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उनके वार्ड में आने का समय निकाला । आगे उन्होंने कहा कि उनके सामने जो भी समस्याएँ रखी गई, वह सब उनके चुनाव पूर्व किए गए वायदे में शामिल है । वे धीरे धीरे सभी समस्याओं को हल करेंगे और वायदे से अधिक विकास करेंगे । साथ ही उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ग्रामीणों की सहायता के एक पार्षद कार्यालय भी गाँव मे खोला जाएगा ।
इसके बाद वार्ड संख्या 07 के पार्षद मनोज सोनकर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कहा कि जनता ने एक अच्छी टीम को चुना है इसलिए जनता को कोई परेशानी नहीं होने देने का भरसक प्रयास किया जाएगा । उन्हें लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करना है । आगे उन्होंने लोगों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की ।
पूर्व उपमहापौर अनिल दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने जिस विश्वास से भाजपा का पार्षद चुना है उसी विश्वास से पार्षद भी जनता की समस्याओं को सुलझायेंगे । आगे उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश का सर्वांगीण विकास हुआ है और यह आगे भी होता ही रहेगा । भाजपा बिना किसी भेदभाव के हर सुख दुःख में आम जनता के साथ खड़ी रहती है । उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश के सभी हिस्सों में होनेवाले चुनावों में भाजपा के पक्ष में ही वोट देना और दिलवाना चाहिए क्योंकि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सिर्फ विकास की बात करती है । अंत मे उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की सभी समस्याएँ स्थानीय पार्षद द्वारा निश्चित ही हल कर दी जाएगी । फिर भी उनकी जरूरत महसूस हुई तो वे पूर्व की तरह ही आमजनों के साथ खड़े रहेंगे ।
कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से रामविश्वास यादव, ललित रावत, पंकज पांडे, रामसुगारथ यादव, संजय झा, सुनीता, बेबी पांडे आदि लोगों ने दिलीप कुमार यादव का काफी सहयोग किया ।