पंचकूला/ विश्वास स्कूल में मनाई गई ऑनलाइन बसंत पंचमी
पंचकूला : स्थानीय बी के एम विश्वास स्कूल सेक्टर 9 के बच्चों ने घर पर ही रहकर बसंत पंचमी मनाई। सभी कक्षा के छात्रों ने पीले वस्त्र पहन कर सरस्वती माता वंदना की और साथ ही श्लोक सुनाएं ।किंडर गार्डन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने घर पर ही पतंग बनाई और पीले वस्त्र पहनकर पीले व्यंजनों का आनंद लिया ।अध्यापिकाओ ने सब बच्चों को बसंत पंचमी की महत्ता बताई । इस तरह की गतिविधियों से बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं सभी कक्षा के छात्रों ने पीले वस्त्र पहन कर सरस्वती माता वंदना की और साथ ही श्लोक सुनाएं ।किंडर गार्डन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने घर पर ही पतंग बनाई और पीले वस्त्र पहनकर पीले व्यंजनों का आनंद लिया ।अध्यापिकाओ ने सब बच्चों को बसंत पंचमी की महत्ता बताई । इस तरह की गतिविधियों से बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं I