News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ राष्ट्रीय बजरंग दल ने अलग अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

 

चंडीगढ़ : राष्ट्रीय बजरंग दल ने रायपुर कलां चंडीगढ़ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के साथ शिक्षा को प्रोत्साहन देते हुए गणतंत्र दिवस मनाया। जिसमे समाजसेवी राजविंदर सिंह व सरपंच सोनू भी मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने क्रांतिकारियों को पुष्प अर्पित किए और बच्चों में किताबें, कॉपियां और पेन बांटे।

इस कार्यक्रम का आयोजन अवधेश कुमार , दिशु कश्यप , ईश्वर झा , रोहित कश्यप व अक्षय कुमार द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय बजरंग दल मौली जांगरा के अध्यक्ष अजय राठौर और चंदन ने बताया कि संगठन शिक्षा को लेकर बहुत गंभीर है और गणतंत्र दिवस पर बच्चों को विद्या सामग्री बांटने का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना है ताकि इस देश को विकसित बनाने में शिक्षित लोगों का ज्यादा से ज्यादा योगदान हो और राष्ट्र जल्द से जल्द विकसित हो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंडीगढ़ के अध्यक्ष अनिल डुमरा ,सह मंत्री रामपाल व राम अचल व समाजसेवी मोंटी मलिक, आकाश,वीर चंद मौर्या , सौरव मित्तल , नरेंद्र प्रजापति उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में युवाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व गणतंत्र समारोह को सफल बनाया और रायपुर व मौली जांगरा के मनीष गोठवाल , सुनील मौर्या ,रवि सैनी ने बच्चों को शिक्षित करने और देश में शिक्षा को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया ।